India News (इंडिया न्यूज), Complaint Against Rahul Gandhi: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले को लेकर हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमने (बीजेपी) दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आज (19 दिसंबर 2024) संसद परिसर में हुई पूरी घटना की जानकारी दी। अब सवाल ये उठा है कि, बीजेपी ने जिन धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है, उन धाराओं के तहत राहुल गांधी को कितने साल की सजा हो सकती है?

किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इन धाराओं के तहत कितने साल की सजा हो सकती है।

  1. धारा 109 – यानी हत्या का प्रयास, इस धारा के तहत 10 साल तक की जेल की सजा होती है।
  2. धारा 117- जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना। इस धारा के तहत सजा चोट पर निर्भर करती है, जो सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकती है। अगर चोट की वजह से स्थायी विकलांगता या लगातार निष्क्रियता होती है, तो सजा और भी गंभीर होती है।
  3. धारा 115- जानबूझकर चोट पहुंचाना। इस धारा के तहत एक साल तक की जेल और 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है।
  4. धारा 131- यह व्यक्तिगत हमलों और शारीरिक हिंसा से संबंधित है। इस धारा के तहत तीन महीने तक की जेल और एक हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है।
  5. धारा 125- जानबूझकर किसी व्यक्ति के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना। इस धारा के तहत 3 महीने तक की जेल हो सकती है।
  6. धारा 351- आपराधिक धमकी। इस धारा के तहत अपराधी को दो साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है।

राहुल गांधी के धक्का कांड का सीसीटीवी…’वो हमपे हंस रहे थे, चिढ़ाया भी’, खड़गे ने खोल कर रख दी अंदर की बात

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है, उससे उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है। राहुल गांधी ने शारीरिक हमला करने और उकसाने का काम किया है। कांग्रेस की हालत खूंखार बिल्ली खंभा नोचने जैसी हो गई है।”भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह भी कहा कि, राहुल गांधी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने धक्का दिया है और बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का देने से कुछ नहीं होता। उनके धक्का देने से एक वरिष्ठ सांसद का सिर फूट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल गांधी कह रहे हैं कि, धक्का देने से कुछ नहीं होता। अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार की रगों में बहती है… शर्मनाक।”

‘धिक्कार है,सांसद नहीं…; संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की पर जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात