India News (इंडिया न्यूज), BJP in UP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी में जमकर हलचल देखी जा रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि लगता है जल्द ही वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन सकती है और कार्य भार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दी जा सकती है। सीएम योगी और मौर्य के बीच का ये तनाव खूब सुर्खियों में है। बहती गंगा में विपक्ष भी जमकर हाथ धो रहा है।

विपक्षी दल समाजवादी पार्टी लगातार बयानों के तीर साध रहा है। अब इस बीच सपा की ओर से एक और बड़ा दावा करते हुए सीएम योगी को निशाने पर लिया गया है। सपा के अनुसार बस अगले कुछ महीनों में ही सीएम योगी की कुर्सी उनसे ले ली जाएगी। योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ केशव मौर्य ने खेल कर दिया है।
  • उत्तर प्रदेश में बीजेपी में हलचल
  • बढ़ रही पार्टी में खटास
  • केशव मौर्या ने किया खेल!

केशव मौर्या ने किया खेल

समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया है कि- ‘अपने घर पर नेताओं से मिल मिल कर केशव मौर्या ने सीएम योगी के खिलाफ अंदर ही अंदर खेल कर दिया है। संभवतः अगले कुछ महीनों में सीएम योगी की कुर्सी चली जायेगी। लगातार केशव मौर्या अपने नेतृत्व में गुट तैयार कर रहे जो प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी के खिलाफ बोल रहा और प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के खिलाफ इस बगावत को केशव मौर्या धार और ताकत दे रहे। भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी दोनों ही केशव मौर्या के राडार पर हैं और दोनों के खिलाफ खुलकर केशव खेल रहे।’

 

Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन