India News (इंडिया न्यूज), BJP In UP: उत्तर प्रदेश भाजपा में अंदरूनी कलह अपने चरम पर है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है। बीजेपी की आंतरिक कलह तब उजागर हुई जब लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी यूपी में अच्छा प्रदर्शन नहीं लकर पाई। इस बीच खबर आ रही है कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या एक मंच पर साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक की शादी का रिसेप्शन शनिवार (20 जुलाई) को प्रयागराज में है। जहां पूरा योगी कैबिनेट दिखाई देगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ सरकार के करीब दो दर्जन मंत्री नंदी के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने संगम नगरी आ रहे हैं।
बता दें कि, रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए सीएम दोपहर करीब एक बजे प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सबसे पहले सर्किट हाउस गए और वहां महाकुंभ की व्यवस्थाओं में लगे अफसरों के साथ बैठक किया। फिर वह बहादुरगंज स्थित मंत्री नंदी के आवास पर गए और बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका को आशीर्वाद दिया। वहीं दोपहर करीब तीन बजे वह प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सुबह हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचें। दरअसल, आजाद पार्क में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह मंत्री नंदी के घर गए और उनके बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद वह कौशांबी के लिए रवाना हो गए।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक की शादी का रिसेप्शन समारोह में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शादी समारोह में शामिल होंगी। वहीं यूपी की योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती. प्रतिभा शुक्ला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति सतीश चंद्र शर्मा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह जी समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: भागलपुर उत्पाद कोर्ट दो ने शराब मामले में आरोपी…
India News (इंडिया न्यूज), Bulandshahr Crime: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली नगर…