India News (इंडिया न्यूज़), Tejashwi Yadav On Opposition Meeting, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी डरी हई है। तेजस्वी यादव ने कहा, “वे (BJP) 2024 को लेकर डरे हुए हैं। लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही हैं और सभी पार्टियों के सिर्फ प्रतिनिधित्व नहीं नेता भी आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों आ रहे हैं।”

राहुल गांधी, केजरवील सहित कई नेता होंगे शामिल

बता दें कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बहुप्रचारित बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वाम दलों के नेताओं ने शामिल होने पर अपनी सहमति जताई है।

तेजस्वी यादव ने दी बैठक की जानकारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीते दिन बुधवार, 7 जून को यह जानकारी दी है। जानकारी दे दें कि इस बैठक में इन सभी पार्टी के नेताओं ने एक साथ बैठने तथा अगले साल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है।

Also Read: इंदिरा गांधी की हत्या वाली झांकी को कांग्रेस ने बताया घिनौनी हरकत, कनाडा अधिकारियों के समक्ष उठाने की मांग