India News(इंडिया न्यूज), BJP-JDS: लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। इसी क्रम में कर्नाटक में जेडीएस ने बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया गया। इस ऐलान के साथ ही पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई। इसके विरोध में कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने बयान से साफ कर दिया कि ये गठबंधन बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा।
- विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार
- 16 अक्टूबर को बैठक की उम्मीद
अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं और यहां सभी विधायक मौजूद थें। सभी विधायकों ने बीजेपी और जेडीएस के गठबंधन को जारी रखने का समर्थन किया है। बता दें कि इससे पहले जनता दल सेक्युलर के कर्नाटक अध्यक्ष सी एम इब्राहिम ने बीजेपी के साथ पार्टी के गठबंधन को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि पार्टी का अध्यक्ष होने के बाद भी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई।
नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीएस इस मामले पर 16 अक्टूबर को एक बैठक करेगी। जिसकी अध्यक्षता सी एम इब्राहिम द्वारा किया जाएगा। बता दें कि इस गठबंधन से नाराज नेता पहले ही पार्टी को इस्ताफा सौंप चूकें हैं। जिसमें पूर्व उपाध्यक्ष सैयद शफी उल्ला का भी नाम शामिल हैं। मैसूरु के अल्पसंख्यक नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। बता दें कि यह गठबंधन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बता दें कि मई में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार सामना करना पड़ा था।
Also Read:
- पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा-‘ हर 10 साल में सरकार बदलनी चाहिए, चाहे कांग्रेस क्यों न हो’
- ’75 डे हार्ड चैलेंज’ से लेकर पीएम मोदी के साथ स्वच्छता अभियान तक की कहानी, जानें कौन हैं अंकित बैयनपुरिया