India News (इंडिया न्यूज), BJP Complain Against Congress Dog Remark On EC: महाराष्ट्र चुनावों में महा विकास अघाड़ी की बड़ी हार के बाद कांग्रेस हैरान-परेशान नजर आ रही है। दुखी होकर कई नेताओं ने EVM पर दोष मढ़ दिया था। इस दौरान कांग्रेस के एक दिग्गज नेता कुछ ऐसा कर गए थे, जिस पर बीजेपी ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले को । हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस नेता की ये विवादित टिप्पणी भी इलेक्शन कमीशन पर ही थी।
दरअसल, कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कांग्रेस की हार के बाद गुरुवार को ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने गुस्से में EVM के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोग वो कुत्ता है, जो नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठा रहता है’। उन्होंने EC के बीजेपी की कठपुतली बताते हुए कह डाला था कि ‘एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है और व्यवस्था में हेरा-फेरी की जा रही है’।
अब इस विवादित टिप्पणी मामले पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया एक्शन मोड़ में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में बताया है कि इस बाबत चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी जा चुकी है और मुंबई पुलिस कमिश्नर के सामने शिकायत भी दर्ज हो गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस बर्दाश्त नहीं जाएगी। बता दें कि इससे पहले भाई जगताप के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी ने मांफी की डिमांड की थी लेकिन कांग्रेस नेता ने सिर झुकाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया गया है।
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…
मशहूर कवि, फिल्म निर्माता और लेखक प्रीतिश नंदी का बुधवार, 8 जनवरी को निधन हो…