India News (इंडिया न्यूज), BJP Worker Murder: माहाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के बीड जिले में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिसे जानकर आपकी रूह काँप उठेगी। दरअसल, मंगलवार को यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। यही नहीं बल्कि हत्या के बाद हत्यारा खुद पुलिस थाने पहुंचा सरेंडर कर देता है। वहीँ पता चला है कि, बीड पुलिस इस मामले में बड़ी साजिश के एंगल से जांच में जुट गई है।
bjp neta murder
वहीं अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह बीजेपी नेता को लगातार धारदार हथियार से मारा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीड जिले के माजलगांव शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीजेपी कार्यकर्ता की सरेआम एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीँ आपको बता दें, मृतक की पहचान बाबासाहेब आगे के रूप में हुई है, जो बीजेपी से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। वहीं आरोपी की पहचान नारायण फपाल के तौर पर हुई है।
Beed | बीडच्या माजलगाव शहरात भर दिवसा भाजप कार्यकर्त्याची धारदार शस्त्राने वार करून हत्या
.
.
जय महाराष्ट्र न्यूजच्या थेट संपर्कात राहण्यासाठी व्हॉट्सअप चॅनेल वर क्लिक करा. https://t.co/OUu9yWeeSu#Jaimaharashtranews #Maharashtra #Marathinews #BeedMurder #BJPWorkerKilled pic.twitter.com/SJNPkr1chA— Jai Maharashtra News (@JaiMaharashtraN) April 15, 2025
जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस निर्मम हत्या की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी जिसने थाने में आकर खुद सरेंडर किया, उसका और बीजेपी नेता से संबंध, हत्या की वजह और इसके पीछे कोई साजिश तो नही, इन तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।