India News (इंडिया न्यूज़), Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और कई लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी की बैठकों और उनके बयानों को लेकर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। दरअसल बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष में हैं, लेकिन भारत विरोधी प्रपंच में लगे हुए हैं। इस बार जो हुआ है, वह बहुत गंभीर है। वह (राहुल गांधी) विपक्ष के पहले नेता हैं, जो घोषित रूप से भारत विरोधी सांसद से मिल रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी सांसद एलन उमर से मुलाकात कर इसका सबूत दे दिया है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी ने पाकिस्तान की तरफ से पीओके का दौरा भी किया है। पन्नू ने भी आज उनकी तारीफ की है, इसका मतलब है कि पाकिस्तान से लेकर पन्नू और एलन उमर तक उनकी तारीफ हो रही है। राहुल गांधी ने भी कई ऐसे शब्द कहे हैं जिन्हें मैं दोहरा रहा हूं। वह कश्मीर में अलगाववादियों और आतंक के समर्थक रहे लोगों का समर्थन कर रहे हैं। 9/11 के बाद पूरा अमेरिका और उसके नेता कह रहे थे कि हम लादेन को मार देंगे, लेकिन यहां अफजल गुरु की फांसी को गलत बताया जा रहा था। राहुल गांधी भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।”
राहुल गांधी भारत से नफरत क्यों करते हैं?
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी बीजेपी या प्रधानमंत्री से नफरत कर सकते हैं, लेकिन भारत से नफरत क्यों करते हैं। क्या वह एलन उमर से मिलते हैं? क्या वह भारत समर्थक सांसदों से मिलते हैं? सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी बहुत समझदार हो गए हैं। बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी के व्यक्तित्व के बारे में लिखा है। कांग्रेस के लोगों को इसे पढ़ना चाहिए। अब वह खतरनाक और बुरे काम कर रहे हैं। अब वह हर ताकत से भारत को कमजोर देखना चाहते हैं। वहीं शिमला में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार अवैध निर्माणों को गिराने से डरती है। आज पूरे हिमाचल में हालात खराब हो चुके हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि डरो मत, यह सरकार कार्रवाई करने से क्यों डरती है।