India News (इंडिया न्यूज), BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (27 जुलाई) को नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया था। इस बैठक में पीएम मोदी ने सुशासन पर जोर दिया। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार सभी राज्यों को एक-दूसरे के बेस्ट प्रैक्टिस मॉडल को लागू करने को कहा गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को 100 फीसदी संतृप्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन मोड में काम करने को कहा है।
बता दें कि, भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में एनडीए शासित कुल 16 राज्यों के 13 मुख्यमंत्री और 15 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। महाराष्ट्र, बिहार और नागालैंड में भाजपा के मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण इन तीनों राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया।सूत्रों के अनुसार इस बैठक में इस बात पर मंत्रणा हुई कि केंद्र और राज्य एक दूसरे के पूरक बनकर और बेहतर समन्वय से संघीय ढांचे को कैसे मजबूत कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकारों को अपने काम में क्या दिक्कतें आ रही हैं? केंद्र को किस तरह से मदद करनी चाहिए? इस पर भी मंथन हुआ।
बता दें कि, इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के सामने केंद्र सरकार का रोड मैप भी पेश किया। मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की बेहतरीन योजनाओं की जानकारी दी। वहीं इस बैठक का उद्देश्य केंद्र-राज्य पार्टी समन्वय को बढ़ावा देना और समग्र पार्टी रणनीति को मजबूत करना भी है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेता शामिल हुए। बैठक के एजेंडे में 2024 के लोकसभा चुनाव का विश्लेषण, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना और संबंधित राज्यों में केंद्र और राज्य की योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है।
हिजबुल्लाह ने गोलान पर दागे रॉकेट, 10 लोगों की मौत, इजरायली पीएम बोले- कीमत चुकानी पड़ेगी…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…