Bjp Meeting: कल दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगे पीएम मोदी, मिशन 2024 को लेकर होगी हाई लेवल मीटिंग

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय हाई लेवल मीटिंग बुलाई है सोमवार को होने वाली इस मीटिंग का उ‌द्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे, इस बैठक में बीजेपी के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी मीटिंग

यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले सकते हैं इस दौरान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी चर्चा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक़ नरेन्द्र मोदी सोमवार की सुबह अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे इसके ठीक पश्चात् वे बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक के लिए नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे बताया जा रहा है कि बैठक का उद्घाटन करने के बाद पीएम बीजेपी पदाधिकारियों को सम्बोधित भी करेंगे इसमें आगामी चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश देंगे।

गौरतलब है कि अगले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड जैसे राज्यों में चुनाव होना है जिसको लेकर बीजेपी ने अभी से अपनी रणनीति बना ली है।

Divya Gautam

Recent Posts