होम / BJP On Owaisi: ओवैसी के विवादित बयान पर भड़के BJP MLA, कह दी बड़ी बात

BJP On Owaisi: ओवैसी के विवादित बयान पर भड़के BJP MLA, कह दी बड़ी बात

Rajesh kumar • LAST UPDATED : January 2, 2024, 2:13 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),BJP On Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक धर्म के खिलाफ अपने भाषणों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अपने भाषणों में वह अक्सर मुस्लिम युवाओं को अपना समर्थन और शक्ति बनाए रखने के लिए उकसाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक भाषण में राम मंदिर पर निशाना साधते हुए मुस्लिम युवाओं से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील की थी।

‘युवाओं को भड़काना चाहते हैं औवेसी…’

ओवैसी के इस बयान की बीजेपी नेता नीरज बब्लू ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वह (ओवैसी) देश के युवाओं को भड़काना चाहते हैं…मुझे लगता है कि भव्य राम मंदिर बन रहा है। इससे वो दहशत में हैं…वो उन्माद फैला रहे हैं… अगर वो उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे तो वो हिंदुत्व की ताकत को नहीं समझ रहे हैं… अगर हिंदुत्व भड़क गया तो देश में रहना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे उग्रवादी तत्वों को तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।

नीरज बब्लू से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिंदुओं के प्रति अनास्था की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से संवैधानिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दिया गया है।

 हिंदुओं के प्रति अनास्था की भावना दर्शाता है- प्रेम शुक्ला

नीरज बब्लू से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिंदुओं के प्रति अनास्था की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से संवैधानिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दिया गया है।

‘अपनी मस्जिदों को आबाद रखें..’

असदुद्दीन ओवैसी के इस विवादित भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील करते हैं। आपके सहयोग से आप अपनी ताकत बनाए रखें।’ अपनी मस्जिदों को आबाद रखें। मैं आपको बता रहा हूं, युवाओं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। युवाओं, क्या आपका दिल नहीं दुखता?

आज हमारे पास वह जगह नहीं है जहां हमने 500 साल तक महफिल में कुरान-ए-करीम की तिलावत की थी। क्या आपको नहीं दिख रहा कि तीन-चार मस्जिदों को लेकर साजिश चल रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे आशा है… आज का यह युवा, जो कल का बूढ़ा आदमी होगा। अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की, अपने इलाके की मदद कैसे कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.