India News (इंडिया न्यूज), Allegations on Manish Sisodia: पटपड़गंज से नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आप के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया ने दफ्तर से सारा सामान चुरा लिया है, जो सरकारी सामान था। उन्होंने एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पटपड़गंज सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने आप नेता अवध ओझा को हराया। इससे पहले मनीष सिसोदिया इस सीट से विधायक थे। हालांकि, इस बार आप ने सिसोदिया की जगह अवध ओझा को पटपड़गंज से मैदान में उतारा, जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
रविंदर नेगी ने जारी किया वीडियो
भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अब उन्हें वह दफ्तर मिल गया है, जो पहले मनीष सिसोदिया का था उन्होंने इस मामले में मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रविंदर सिंह नेगी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था।
विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चोरी हो गए।” उन्होंने कहा कि उनके भ्रष्टाचार की हदें अभी पार नहीं हुई हैं। अब वे अपनी असलियत छिपाने और चोरी करने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करेंगे।
सामान उठाकर कर दिया गायब
वीडियो में विधायक रविंदर सिंह नेगी पूरा कार्यालय दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ईमानदारी का दिखावा करते थे…उन्होंने इस कार्यालय में पीडब्ल्यूडी और सरकार का सामान उठाकर गायब कर दिया। यह जनता के लिए बनाया गया कार्यालय था। उन्होंने इसमें रखी सारी कुर्सियां और टेबल गायब कर दी हैं। आम आदमी पार्टी और आप नेता पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये चोर हैं। इन्हें शर्म नहीं आती कि दूसरा विधायक कहां बैठेगा। हॉल में 250-300 कुर्सियां थीं, अब एक भी कुर्सी नहीं है। पूरा हॉल खाली पड़ा है। इसमें लगे एसी उखाड़कर ले गए। यहां एक टीवी लगा था, उसे भी उखाड़कर ले गए। टीवी का फ्रेम अभी भी वहीं है। 12 लाख का साउंड सिस्टम था, वो सब भी ले गए। सारी सरकारी संपत्ति उखाड़कर ले गए। इसीलिए ये भ्रष्ट लोग चुनाव हार गए।
विधायक रविंद्र नेगी ने क्या कहा?
विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि इन्होंने कार्यालय की इतनी बुरी हालत कर दी है। मैं अब यहां खुद रंग-रोगन करवा रहा हूं। कार्यालय में कुछ भी नहीं बचा है। सिर्फ ढांचा खड़ा है। इन्होंने दरवाजे भी तोड़ दिए। सरकारी संपत्ति लूटकर चले गए। इतना नुकसान करके चले गए। उन्होंने आगे कहा कि खुद को बहुत ईमानदार कहने वाले सिसोदिया चुनाव हार गए। शराब में कमीशन लिया, भ्रष्टाचार किया और दिल्ली से उनका सफाया हो गया। दिल्ली सरकार का जो माल था, उसे लूटकर ले गए। अब हमें यहां सारी कुर्सियां और टेबल रखनी पड़ेंगी। सरकार अपना काम करेगी, उनसे पूरा पैसा वसूलेगी। आपको कोर्ट के जरिए हमारी तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। आपने जो माल लिया है, उसकी भरपाई करनी होगी।
बीजेपी विधायक के इन आरोपों पर अभी तक आम आदमी पार्टी या मनीष सिसोदिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि सिसोदिया पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के ‘रामलीला मैदान’ में ही क्यों होता है नए CM का शपथ ग्रहण, जानें क्या है इसकी कहानी