BJP National Executive Meeting: अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले इसी साल सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। आज सोमवार से भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में विधानसभा चुनावों और मिशन 2024 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 37 राज्यों, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे।
पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के अनुसार, दोपहर 4 बजे बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी। जिसमें कार्यकारिणी पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षीय भाषण के साथ बैठक की शुरूआत होगी। साथ ही पीएम मोदी के संबोधन से इसका समापन होगा।
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक से पहले पीएम मोदी पटेल चौक से बैठक स्थल एनडीएमसी कन्वेंसन सेंटर के बीच एक भव्य रोड शो करेंगे। इस एक किमी के रोड शो के दौरान कई प्रदेशों के कलाकार उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जानकारी दे दें कि इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। इस महीने उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है।
Also Read: बुर्ज खलीफा पर छाया शाहरुख की ‘पठान’ का ट्रेलर, किंग खान का सिग्नेचर पोज देख एक्साइटेड हुए फैंस
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…