India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: पटना में हुई विपक्ष के बैठक के बाद देश की राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष की बैठके बाद बीजेपी के तमाम नेता विपक्षी दलो पर लगातार हमलावार है। इसी क्रम में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई है। शहजाद पूनावाला ने शनिवार को तंज कसते हुए ट्वीट किया और केरल में कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी से लेकर दिल्ली में कांग्रेस के धारा 370 को लेकर आप पर निशाने तक कई मुद्दे उठाए।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, ”विपक्षी एकता का ये अद्भुत परिचय है। केरल में लेफ्ट की क्राइम ब्रांच ने केरल कांग्रेस अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के लिए गिरफ़्तार किया और कांग्रेस प्रतिशोध का नारा लगा रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस ने आप को 370 पर आईना दिखाया है। टीएमसी ने नीतीश बाबू को हड़काया तो वहीं आप ने सबको दांत दिखाया…क्या दोस्ताना है इनका.”
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी नड्डा ने अड़िसा के एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को जेल में डाल दिया था लेकिन आज वे पटना में राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं. मुझे आश्चर्य है कि राजनीति में क्या हो गया है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कसते हुए कहा कि पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और नरेंद्र मोदी को चैलेंज करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी से कहना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो भी जनता लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
ये भी पढ़ें – Hajj Yatra 2023: जानें इस बार कब से शुरू होगा हज यात्रा, इस्लाम में हज क्यों है इतना अहम
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…