India News (इंडिया न्यूज़), BJP on Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक में गठबंधन को दिए गए नाम INDIA पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरु कर दिया है। बीजेपी के नेता और अमस के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा है।
उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा,” हमारा सभ्यतागत संघर्ष भारत और भारत के आसपास केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा। हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे।”
‘नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता’
इसके अलावा बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा, ” नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। इंडिया का मुकाबला तो भारत करेगा। भारत का मतलब है यहां की संस्कृति, सभ्यता, यहां के गरीब व गांव में रहने वाले लोग। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है, भारत की ही जीत होगी क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है।”
बता दें कि आज बेंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक की गई। इस बैठक में देशभर की 26 विपक्षी पार्टियां शामिल हुई। बैठक में सयुक्त रुप से ये फैसला लिया गया कि इस गठबंधन का INDIA रहेंगा।
विपक्षी बैठक में ये पार्टियां रही शामिल
बैंगलोर में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार वाले गुट की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके),अपना दल (कामेरावाड़ी), समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, केरल कांग्रेस (मणि), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को अलावा भी कई शामिल हुई।
ये भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: विपक्ष की बैठक में तय हुआ गठबंधन का नाम, INDIA vs NDA का होगा मुकाबला!