इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
BJP Parliamentary Party Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी सांसदों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी में किसी हालत में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी। वंशवाद के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। पीएम यहां पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, परिवार के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टियों को पहले से बीजेपी चुनौती दे रही है और भविष्य में भी इन परिवारों को चुनौती दी जाती रहेगी।
दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित संसदीय दल की बैठक में मोदी ने पांच राज्यों में से बीजेपी की चार राज्यों में बंपर जीत पर खुशी जताई। हाल ही में हुए चुनावों के इसी दस मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे। इसके बाद यह बैठक बुलाई गई थी। चार राज्यों में जीत के लिए पीएम ने पार्टी नेताओं की तारीफ की। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि यदि किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी है। पीएम ने दोहराया कि बीजेपी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। अन्य दलों यह होता होगा पर बीजेपी में नहीं चलेगा। मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी पर भी जानकारी दी।
संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी व राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सर्बानंद्र सोनोवाल, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भूपेंद्र यादव व अन्य नेता बैठक का हिस्सा बने। बैठक की शुरुआत में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा भी की। उन्होंने कहा, फिल्म में जो दिखाया गया है उसे दबाने की कोशिश की गई। फिल्म के जरिए सच बाहर लाया गया है। पीएम ने यह कहा कि सच उजागर करने वाली ऐसी फिल्में ज्यादा बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…