इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
BJP Parliamentary Party Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी सांसदों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी में किसी हालत में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी। वंशवाद के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। पीएम यहां पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, परिवार के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टियों को पहले से बीजेपी चुनौती दे रही है और भविष्य में भी इन परिवारों को चुनौती दी जाती रहेगी।
दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित संसदीय दल की बैठक में मोदी ने पांच राज्यों में से बीजेपी की चार राज्यों में बंपर जीत पर खुशी जताई। हाल ही में हुए चुनावों के इसी दस मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे। इसके बाद यह बैठक बुलाई गई थी। चार राज्यों में जीत के लिए पीएम ने पार्टी नेताओं की तारीफ की। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि यदि किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी है। पीएम ने दोहराया कि बीजेपी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। अन्य दलों यह होता होगा पर बीजेपी में नहीं चलेगा। मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी पर भी जानकारी दी।
संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी व राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सर्बानंद्र सोनोवाल, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भूपेंद्र यादव व अन्य नेता बैठक का हिस्सा बने। बैठक की शुरुआत में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा भी की। उन्होंने कहा, फिल्म में जो दिखाया गया है उसे दबाने की कोशिश की गई। फिल्म के जरिए सच बाहर लाया गया है। पीएम ने यह कहा कि सच उजागर करने वाली ऐसी फिल्में ज्यादा बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है।
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…