India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवार, दूसरे चरण के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया में मजबूत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हुआ है।

कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

सूची में प्रमुख नामों में पंपोर से इं. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी और अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी शामिल हैं। भाजपा की ओर से पहली लिस्ट में अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे।

‘ममता बनर्जी को गंगा में बहा देंगे…’, कोलकाता कांड पर BJP के इस नेता ने कहा कुछ ऐसा मच गया बवाल

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। अनुच्छेद 370 हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजन के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।

बीजेपी से बगावत में उतरे चिराग पासवा, कर डाली ये बड़ी मांग