Sambit Patra: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मुकेश गोयल को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया है। इसमें वह एक जूनियर इंजीनियर से पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप नेता मुकेश गोयल के जरिए सीधा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि इस स्टिंग वीडियो को लेकर भाजपा के आरोपों के सामने आने के बाद आप नेता मुकेश गोयल ने इसे फर्जी बताया है। वहीं, उन्होंने कहा है कि वह आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
बता दें कि शुक्रवार सुबह स्टिंग वीडियो जारी करने के साथ ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “ इस भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट लिखने वाला और कोई नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल ही हैं। स्टिंग मास्टर का स्टिंग हुआ है। कट्टर भ्रष्ट पार्टी के भ्रष्टतम नेता है। मुकेश गोयल अरविंद केजरीवाल का दायां हाथ हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर मुकेश गोयल को प्रभारी के तौर पर मध्य प्रदेश भेजा है।“
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “यह स्टिंग आप (AAP) की वास्तविकता को उजागर कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने का कहना था कि भ्रष्टाचार मुक्त करना है। भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नागरिक मोबाइल से स्टिंग कर सकते हैं। ये भी AAP के द्वारा कहा गया था।“
भाजपा प्रवक्ता ने संबित पात्रा ने कहा कि “आम आदमी पार्टी कोई साधारण पार्टी नहीं है। यह ठगों की ठग है। कम समय में नंबर वन भ्रष्टाचारी बनने का रिकार्ड AAP के नाम है। एक मंत्री को भ्रष्टाचार के चलते हटाया है। अरविंद केजरीवाल इस नेता की सलाह के बिना कोई फैसला नहीं लेते।“
उन्होंने आगे कहा कि “एमसीडी के टिकट बंटने की प्रक्रिया में इस नेता की भूमिका अधिक रही है। कुछ दिनों पहले अखिलेश त्रिपाठी के सहयोगी को टिकट बेचने का मामला उजागर हुआ है। यह नेता खुद पैसा मांग रहा था। कुछ दिनों पहले यह नेता अफसरों को बुलाकर पैसे मांग कर रहे थे। करोड़ों रुपये का घालमेल यह नेता कर रहा है।“
वहीं, भाजपा के आरोप पर आप नेता मुकेश गोयल ने स्टिंग को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि “न तो मैं पार्षद हूं और न किसी दल का नेता हूं। 6 माह से निगम भंग है। स्टिंग में उसी व्यक्ति की तस्वीर दिखाई जा रही है, लेकिन मेरी तस्वीर नहीं है। यह पूरी तरह से झूठ है।“
Also Read: Twitter: पहले छंटनी, फिर अल्टीमेटम और अब सैकड़ों इस्तीफे, आखिर बंद करने पड़ गए ऑफिस
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…
Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…
Air Pollution Delhi: इस बार शुरू हुए सर्दी के मौसम में, बुधवार, 13 नवंबर को…
Shani Margi: कल शनिदेव बदल रहे हें अपनी चाल, शनि के मार्गी में आते हीं…
Horoscope 14 November 2024: 14 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: आपने अक्सर लोगों के खाना ना खाने के चलते…