BJP Road Show: बीजेपी आज सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से संसद मार्ग पटेल चौक से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो निकालेगी। इस रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो मार्ग के आसपास के सभी क्षेत्रों में सुचारु रूप से यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो नई दिल्ली की तरप आने से बचें।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के चलते आज सोमवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजे तक अशोक रोड विंडसर प्लेस से जीपीओ, बांग्ला साहिब लेन, इम्तियाज खान मार्ग, जयसिंह रोड, रेल भवन गोलचक्कर से संसद मार्ग तक रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ से संसद मार्ग तक टॉलस्टॉय मार्ग और जंतर-मंतर रोड बंद रहेगी।
भाजपा के इस रोड शो के चलते बाबा खड़क सिंह रोड, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मंदिर मार्ग, पंचकुआं रोड, टालस्टाय रोड, फिरोजशाह रोड, रानी झांसी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, डीडीयू मार्ग, तालकटोरा रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, रायसीना रोड, जनपथ, रफी मार्ग (आर/ए सुनहरी मस्जिद से आर/ए रेल भवन तक), डीबीजी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग और रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
ट्रैफिक पुलिस रोड शो के चलते टॉलस्टॉय रोड-केजी मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज, गोलडाक खाना गोलचक्कर, रेल भवन गोलचक्कर, जनपथ- टॉलस्टॉय रोड जंक्शन, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, आउटर सीसी- संसद मार्ग जंक्शन और रायसीना रोड-जंतर-मंतर रोड जंक्शन मार्ग से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…