BJP Road Show: बीजेपी आज सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से संसद मार्ग पटेल चौक से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो निकालेगी। इस रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो मार्ग के आसपास के सभी क्षेत्रों में सुचारु रूप से यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो नई दिल्ली की तरप आने से बचें।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के चलते आज सोमवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजे तक अशोक रोड विंडसर प्लेस से जीपीओ, बांग्ला साहिब लेन, इम्तियाज खान मार्ग, जयसिंह रोड, रेल भवन गोलचक्कर से संसद मार्ग तक रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ से संसद मार्ग तक टॉलस्टॉय मार्ग और जंतर-मंतर रोड बंद रहेगी।
भाजपा के इस रोड शो के चलते बाबा खड़क सिंह रोड, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मंदिर मार्ग, पंचकुआं रोड, टालस्टाय रोड, फिरोजशाह रोड, रानी झांसी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, डीडीयू मार्ग, तालकटोरा रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, रायसीना रोड, जनपथ, रफी मार्ग (आर/ए सुनहरी मस्जिद से आर/ए रेल भवन तक), डीबीजी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग और रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
ट्रैफिक पुलिस रोड शो के चलते टॉलस्टॉय रोड-केजी मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज, गोलडाक खाना गोलचक्कर, रेल भवन गोलचक्कर, जनपथ- टॉलस्टॉय रोड जंक्शन, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, आउटर सीसी- संसद मार्ग जंक्शन और रायसीना रोड-जंतर-मंतर रोड जंक्शन मार्ग से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…