India News,(इंडिया न्यूज),BJP searching new lok sabha speaker: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा के नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष और सत्र को लेकर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुलाई गई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद सत्र और अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
बता दें कि नवगठित लोकसभा का पहला सत्र अगले सप्ताह 24 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरान लोकसभा के लिए चुने गए नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। दोनों सदन 28 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 या 3 जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। कल राजनाथ के यहां हुई बैठक इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के आगामी सत्र के लिए सदन की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।
मक्का में हर साल होती है हज यात्रियों के साथ ऐसी घटना! इस बार 550 से ज्यादा की हुई मौत
यह सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें लोकसभा के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। इस सत्र में अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू अगले पांच साल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का विजन देश के सामने रखेंगी। राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू और अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं। इनके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। ललन सिंह और चिराग पासवान दोनों ही केंद्रीय मंत्री भी हैं।
वहीं, नए अध्यक्ष की रेस में ये 3 नाम आगे माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। यह भी कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ ने 27 जून को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए एनडीए सहयोगी दलों समेत वरिष्ठ मंत्रियों की राय मांगी।
निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तराधिकारी के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह, डी पुरंदेश्वरी और भर्तृहरि महताब के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 8 बार लोकसभा सदस्य रह चुके सांसद के सुरेश संसदीय अनुभव के लिहाज से सबसे वरिष्ठ हैं और उन्हें अस्थायी अध्यक्ष की भूमिका का दावेदार माना जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है, जबकि उपाध्यक्ष का पद विपक्षी दल को देने के बजाय पार्टी अपने किसी एनडीए सहयोगी को देना चाहती है। जबकि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘भारत’ अपने लिए उपाध्यक्ष का पद मांग रहा है।
दिल्ली कोर्ट ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें, अब 3 जुलाई को होगी सुनवाई
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…