India News (इंडिया न्यूज), Delhi BJP Protest, दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सौंदर्यीकरण मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया। सीएम आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता आज सोमवार, 1 मई को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुके हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने धरना पर बैठने से पहले कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि जिस समय दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस समय सीएम अपना शीशमहल बनवाने में जुटे थे। आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट मंसूबों के खिलाफ आज से बीजेपी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। इस मामले पर जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री जवाब नहीं देंगे। तब तक यह धरना जारी रहेगा।”

“जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही AAP”

वहीं भाजपा प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा, “भ्रष्ट मंसूबों के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है। लगातार राजधानी के लोगों को लूटने का प्रयास कर रही । यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा गंभीर परिस्थितियों में करोड़ों रुपए अपने आवास पर ही खर्च कर दिए गए। इतना ही नहीं, इस मामले पर जवाब देने के बजाय अन्य विषयों से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।”

जवाब नहीं मिलने तक धरने पर बैठी रहेगी बीजेपी

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “दिल्ली को हकीकत से परिचित करवाने और पार्टी के सवालों का जवाब नहीं मिलेगा, तब तक भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी रहेगी। प्रतिदिन एक सांसद और दो जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह प्रदर्शन जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी को इस मामले पर दिल्ली की जनता को जवाब देना ही होगा।”

Also Read: ‘उनका अहंकार रावण से भी बड़ा…’, पहलवानों ने बृजभूषण के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- ‘मीडिया को उन्हें मंच नहीं देना चाहिए’