India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat Elections 2022: गुजरात में 25 सालों से भी ज्यादा वक्त से बीजेपी राज कर रही है। गुजरात की सत्तारूढ़ बीजेपी ने पिछले साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में करीब 209 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दरअसल, निर्वाचन आयोग को सौंपे गए विवरण में पार्टी ने यह जानकारी दी है। चुनाव निकाय की तरफ से गुरुवार को व्यय रिपोर्ट सार्वजनिक की गई।

पार्टी की तरफ से 15 जुलाई को गुजरात विधानसभा चुनाव पर पेश मुख्य चुनाव व्यय रिपोर्ट के मुताबिक, इसने उम्मीदवारों के वित्तपोषण और सामान्य पार्टी प्रचार पर 209.97 करोड़ रुपये खर्च किए। बीते साल दिसंबर में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में भारी जीत हासिल की। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने करीब 41 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

प्रचार में खर्च किए 160.62 करोड़ रुपये

इसके साथ ही विमान तथा हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल समेत यात्रा व्यय पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं। वहीं सामान्य प्रचार पर पार्टी ने 160.62 करोड़ रुपये खर्च किए थे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीट पर कमल खिलाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बड़े अंतर के साथ अच्छी खासी संख्या में सीट हासिल कर रिकॉर्ड पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ा।

बीजेपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में गुजरात में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पाटीदार समुदाय के एक वर्ग ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया था। गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों का रिकॉर्ड बनाया। ये केवल पार्टी के लिए नहीं ब्लकि किसी भी पार्टी ने राज्य में इतनी सीटें नहीं जीती हैं। कांग्रेस ने इससे पहले 149 सीटें पर जीत हासिल की थी।

गुजरात में कैसा रहा भाजपा का प्रदर्शन?

भारतीय जनता पार्टी का इससे पहले साल 2002 में प्रदर्शन देखने को मिला था। इस समय पार्टी ने 182 सीटों में से 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, उसके बाद से लगातार बीजेपी गुजरात में सत्ता में जरूर रही। हालांकि, साल 2007 में 115, 2012 में भी 115 और 2017 में 99 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Also Read: