India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi on Sikhs Comment: राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने आरक्षण और सिखों को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर पहली बार विपक्ष के नेता राहुल की सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अमेरिका में मेरे बयान को लेकर झूठ फैला रही है। कुछ दिनों पहले 10 सितंबर को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “लड़ाई इस बात पर है कि क्या भारत में सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत है, या सिख को भारत में कड़ा पहनने की इजाजत है या सिख को गुरुद्वारा जाने की इजाजत है। लड़ाई इसी बात पर है और यह सभी धर्मों के लिए है।”

राहुल गांधी ने किया पोस्ट

इस पूरे विवाद के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर अपने 10 सितंबर के भाषण का वीडियो अटैच कर बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने लिखा, “भाजपा अमेरिका में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है। मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूँ – क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहाँ हर सिख – और हर भारतीय – बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके? हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूँगा जो भारत को परिभाषित करते हैं। विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।”

Tirupati laddu row: किस कंपनी से आता था तिरुपति मंदिर लड्डू बनाने के लिए घी, जिस पर लगा है जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप

राहुल गांधी के इस बयान की हुई काफी आलोचना

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सांसद ने सिखों का अपमान किया है। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तो राहुल गांधी को आतंकवादी तक कह दिया। इस पूरे विवाद के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 10 सितंबर के अपने भाषण का वीडियो अटैच कर बीजेपी पर पलटवार किया है।

Delhi CM Swearing Ceremony :दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ