India News (इंडिया न्यूज),Sambit Patra On Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने और उनकी जाति पूछने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। मामले में लेकर अब बीजेपी ने अपना पक्ष रखा है और कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। संबित पात्रा ने कांग्रेस के जातिगत सर्वे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि राहुल गांधी का आरोप है कि उनकी जाति पूछी गई और यह अपमानजनक है, तो अगर राहुल गांधी की जाति पूछना अपमानजनक है तो देशवासियों की जाति पूछना अपमानजनक नहीं है? ऐसे में क्या कांग्रेस जातिगत सर्वे कराकर देशवासियों का अपमान नहीं करेगी?
545 लोगों में से सिर्फ एक को बुरा लगा-संबित पात्रा
बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं, लेकिन उनका अहंकार ऐसा है कि लगता है कि उनके पास बहुमत है।’ संबित पात्रा ने कहा, ‘मैं सदन में था। जब अनुराग ठाकुर ने अपना विषय रखा तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है वे जाति पूछ रहे हैं। 545 लोगों में से सिर्फ एक को बुरा लगा, उनके इशारे पर कांग्रेस के सांसद खड़े हो गए। जाति पूछते ही हंगामा मच गया।’
राहुल बाबा ये लोकतंत्र की संसद है-संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि ‘जब मैं सदन में राहुल गांधी को देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे वो अपने घर के ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे हैं। हाथ फैलाए, पैर उठाए, अरे भाई ये आपके परिवार का ड्राइंग रूम नहीं है। राहुल बाबा ये लोकतंत्र की संसद है। ये भारत के लोकतंत्र का मंदिर है। क्या आपने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे बैठते देखा है? क्या आपने पहले के प्रधानमंत्रियों को ऐसे बैठते देखा है? इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक मर्यादा होती है, लोग मर्यादित तरीके से बैठते हैं।’
संबित पात्रा ने कही यह बात
संबित पात्रा ने कहा कि ‘क्या जाति पूछने पर ऐसा व्यवहार होगा। कांग्रेस के सांसद सदन के महत्वपूर्ण दस्तावेज स्पीकर पर फेंक रहे थे, उन्हें लगा कि राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी गई, लेकिन जो व्यक्ति सबकी जाति पूछ सकता है, उससे पत्रकारों की जाति पूछी जा सकती है, हलवा समारोह में शामिल लोगों की जाति पूछी जाती है, जजों की जाति पूछी जा सकती है। प्रशासनिक अधिकारियों की जाति पूछी जाती है। आप कहते हैं कि भारत को यह जानने का अधिकार है कि सेना में किस जाति के कितने सैनिक हैं। सेना धर्म को इतना अवसर देती है, लेकिन अगर कोई आपकी जाति के बारे में पूछे तो आप मम्मी-मम्मी कहने लगते हैं।
जानें क्या है पूरा मामला ?
बता दें बजट सत्र के सातवें दिन लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई। जातिगत जनगणना और अग्निवीर के मुद्दे पर लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाए जाने को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्हें अपनी जाति नहीं पता, वो आज जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। उनके इस बयान पर हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद के इस बयान से सपा प्रमुख काफी खफा नजर आए।
सदन में इस बात पर भड़क गए अखिलेश
लोकसभा में चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति नहीं पता वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो एक माननीय मंत्री रहे हैं, एक बड़ी पार्टी के नेता रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप जाति के बारे में कैसे पूछ गए। आप जाति कैसे पूछेंगे। आप जाति नहीं पूछ सकते। अनुराग ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं। उन्हें तय करना चाहिए कि वो सही थीं या वो सही हैं। अगर इसे लागू किया गया होता तो आज ओबीसी अधिकारी ज्यादा होते। उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भी नहीं दिया। पीएम मोदी ने दिया।