India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Violence:महराजगंज में प्रतिमा पर पथराव और राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन कर रही थी। अब भाजपा महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नगर अध्यक्ष समेत सात अज्ञात व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जो जिले में चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा विधायक ने भीड़ पर अपने काफिले पर पथराव व फायरिंग का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर थाने में दर्ज महसी विधायक सुरेश्वर सिंह की एफआईआर के मुताबिक 13 अक्टूबर को महराजगंज में हुई हिंसा में मृतक राम गोपाल का शव बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाहर गेट पर रखकर भीड़ प्रदर्शन कर रही थी।

वह अपने अंगरक्षकों व अन्य सहयोगियों के साथ शव लेकर लोगों के बीच पहुंचे। इसके बाद वह डीएम से मिलने सीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। सभी को साथ लेकर वह पुनः मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के पास पहुंचे और उनसे बातचीत करने के बाद शव को मोर्चरी ले जाने लगे, तभी भाजपा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव व अन्य भाजपा कार्यकर्ता अनुज सिंह रायकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ला, पुंडरीक पांडेय शिक्षक, सेक्टर संयोजक सुंधाशु सिंह राना व एक अज्ञात भीड़ सहित कुछ उपद्रवी तत्वों ने नारेबाजी व गाली-गलौज शुरू कर दी।

शव को मोर्चरी में रखवाकर जैसे ही वह व डीएम आगे बढ़ते हैं और गाड़ी मुड़ती है, उक्त लोग गाड़ी रोकने व बचे हुए लोगों को जान से मारने की नीयत से पथराव शुरू कर देते हैं, इस दौरान भीड़ फायरिंग भी शुरू कर देती है। गाड़ी का शीशा टूट गया, घटना में बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बच गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से घटना स्पष्ट है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि अर्पित भाजपा नगर अध्यक्ष है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हथियार से हमला, हत्या का प्रयास, निजी सुरक्षा को खतरे में डालना, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जंग के बीच भारत के दोस्त ने किया ऐसा काम, दुनिया के सबसे खूंखार नेता को कहना पड़ा थैंक्यू…देखते रह गए ताकतवर देश

Viral Video:’आधे भारत को मुसमान बना देगा ये शख्स’, किस ‘हैवान के दीवाने’ बने फिर रहे हैं ये मौलाना? घटिया बातें सुनकर खौल जाएगा खून