India News (इंडिया न्यूज), BJP Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में इस वक्त सियासी उठापटक का माहौल बना हुआ है। ये हलचल उठ रही है बीजेपी में। इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी को जो यूपी ने झटका दिया है उसका दर्द अब तक पार्टी खत्म नहीं कर पाई है। यूपी में बीजेपी ने जितना बुरा प्रदर्शन किया है इससे सियासी हलचल भी तेज हो गई है। आलम ये है कि लखनऊ से दिल्ली तक मैराथन बैठक हो रही है।
इतना ही नहीं मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी जाने वाली है इन खबरों को भी खूब हवा मिल रही है। उनकी जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिया जा सकता है इसकी भी चर्चा जोरो से हो रही है। आपको बता दें कि यह धुंआ तब उठी जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एक घंटे से ज्यादा समय तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो ने चर्चाओं के बाजार को और गर्म कर दिया है। जो की लोग धराधर शेयर कर रहे हैं। चलिए बताते हैं क्या है उस वीडियो में।
समाचार चैनल एबीपी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक चौंकाने वाला ऑफर डिप्टी सीएम को दिया था। साथ ही उन्होनें कहा था कि’ केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं’। मौर्य ने सपना तो देखा था सीएम बनने का। वे आज भी 100 विधायक ले आएं।वे बिहार से उदाहरण लें। अगर हिम्मत है, तो ले आए विधायक। वो यही नहीं रुके बल्कि यहां तक बोल गए कि एक बार बता रहे थे कि उनके पास 100 विधायक हैं। आज भी वे विधायक ले आएं तो समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर देगी।
Pune: NCP नेता के बेटे का सड़क पर उपद्रव, SUV से टेंपो को मारी टक्कर, दो घायल
अखिलेश यादव ने खुल कर अपनी बात कहते हुए लिखा कि उनका बहुत सपना है कि सीएम बनें। केशव को स्टूल पर बैठाया गया। उनकी नेम प्लेट हटाई गई। उनके साथ जाने क्या क्या हुआ? फिर भी वे बीजेपी के साथ बने हुए हैं। अगर उनका सपना है सीएम बनने का तो तोड़ें बीजेपी को, बाहर आएं वहां से। बिहार ने ये करके दिखाया है। वे भी यहां करके दिखाएं।
Happy Birthday Sukhwinder Singh: 53 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में बजती है इनकी तूती, यहां जानें सिंगर की टॉप 10 गानों की लिस्ट
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…