इंडिया न्यूज: (BJP’s 42nd foundation day) कल बीजेपी का 42 वा स्थापना दिवस है। 6 अप्रैल1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व मे बीजेपी की स्थापना हुई थी। बीजेपी इस स्थापना दिवस के मौके पर सप्ताह भर यानी 14 अप्रैल बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती तक बनाने की योजना बना रही है। इस सामाजिक समरसता सप्ताह मे भाग लेने के लिए सभी प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र लिखा है और सप्ताह मे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी दी गई है। पीएम मोदी कल वीडियो काॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित करेगे।

  • केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
  • बीजेपी सप्ताह भर मनायेगी स्थापना दिवस

केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

ऐसा कहा जा रहा है कि समरसता सप्ताह की शुरूआत संसद के बाहर से होगी। पार्टी द्वारा सभी कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह मे प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद पार्टी के इतिहास तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की  जाएगी। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के ऑफिस को लाइट से सजाने की भी तैयारी कर रहे है।

बीजेपी सप्ताह भर मनायेगी स्थापना दिवस

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए  कहा कि ‘पार्टी ने अपने स्थापना दिवस यानी छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक विशेष सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। छह अप्रैल को सुबह 9.45 बजे सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनेंगे।

ये भी पढ़े:- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी को दी ऐसी सलाह