India News (इंडिया न्यूज), BJP Constituent Parties Meeting : वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं को अपने घर कल 25 दिसंबर को दोपहर एक बजे लंच पर बुलाया है। नेताओं में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी कल दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। चंद्र बाबू नायडू के कल सुबह दिल्ली पहुंचने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक एनडीए की इस बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर भी चर्चा होगी। मोदी सरकार को इस बिल को संसद में पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।

पहले बुलाया होटल में और फिर…नाराज प्रेमिका ने किया ऐसा काम, पहुंच गई सीधे जेल, मामला जान कांप जाएगी रूह

सरकार ने किया जेपीसी का गठन

हालांकि वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी का गठन सरकार ने कर दिया है। पीपी चौधरी की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी जेपीसी की पहली बैठक 8 जनवरी को दिल्ली ने बुलाई गई है। जेपीसी में कुल 39 सांसद सभी राजनीतिक दलों से शामिल किए गए हैं। संख्या के आधार पर जेपीसी में सभी राजनीतिक दलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पत्नी ने बॉस के साथ रिश्ता बनाने से किया इंकार, तो दे दिया तीन तलाक, जाने कैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने चली गंदी चाल?