India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां और नेता सक्रिय हो गए हैं। पक्ष-विपक्ष में लगातार बयानबाजी जारी है। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। रविवार यह यात्रा प्रयागराज पहुंची थी। जहां राहुल गांधी ने राम मंदिर के उद्घाटन और समारोह में बुलाए गए अतिथियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी जिक्र किया था। इस मामले पर लगातार विवाद छिड़ता जारहा है।
यें भी पढ़ें- सिर पर कलश और मंत्रोच्चार के साथ, पति जुबिन संग स्मृति ने किया नए घर में किया गृह प्रवेश
बीजेपी का हमला
भाजपा की ओर से कहा गया कि “भारतीयों द्वारा लगातार अस्वीकार किए जाने से निराश होकर, राहुल गांधी भारत की गौरव ऐश्वर्या राय को अपमानित करने के नए स्तर तक गिर गए हैं। शून्य उपलब्धियों के साथ चौथी पीढ़ी का राजवंश अब ऐश्वर्या राय के खिलाफ अपशब्दों का सहारा ले रहा है, जिन्होंने भारत और राहुल गांधी के पूरे परिवार से अधिक गौरव बढ़ाया है।”
आगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना करते हुए कहा गया कि जैसा कि आपका बॉस एक साथी कन्नडिगा का अपमान करना जारी रखता है। क्या आप अपने कथित कन्नड़ गौरव को बरकरार रखेंगे और इस तरह के अपमान के खिलाफ बोलेंगे, या आप अपने सीएम की कुर्सी की रक्षा के लिए चुप रहेंगे?
ये भी पढ़ें- Avalanche Hits Gulmarg: जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, दो विदेशी लापता
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा की ओर से आलोचना की गई है। बता दें कि इस यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने दावा किया था कि इस भव्य कार्यक्रम में किसी भी ओबीसी या एससी/ एसटी चेहरे को नहीं बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि “क्या आपने ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ देखी? क्या आपने कोई ओबीसी या एससी/ एसटी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में हमने उन लोगों को नहीं देखा जो वास्तव में इसे देश को चलाते हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी का बंगाल दौरा तय, संदेशखली की “प्रताड़ित महिलाओं” से कर सकतें हैं मुलाकात