Blast at Firecrackers Factory in Una

रमेश पहाड़िया,  ऊना :

Blast at Firecrackers Factory in Una : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के टाहलीवाल में बड़ा हादसा हुआ है। यह एक पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने से छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बीस से अधिक कामगार आग की चपेट में आये है। जानकारी के मुताबिक फैक्‍टरी में अचानक आग भड़क उठी व कुछ कर्मी तो बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन काफी आग की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है उद्योग के अंदर 20 से ज्यादा कर्मी आग की चपेट में आए। बताया जा रहा है दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताते है की जब यह विस्फोट हुआ उस समय उद्योग में 30 से 35 काम कर रहे थे। अचानक आग भड़कने पर छह महिलाओं को जरा भी संभलने का मौका नहीं मिल पाया व वे जिंदा जल गईं।

पूरी तरह से अवैध थी फैक्‍टरी

Blast at Firecrackers Factory in Una

इसके अलावा अन्‍य लोग भी बुरी तरह से झुलसे हैं। स्थानीय पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा ने बताया यह फैक्‍टरी पूरी तरह से अवैध थी। पंचायत की एनओसी के बिना इसका संचालन किया जा रहा था। फैक्‍टरी में पानी का कनेक्शन भी नहीं लिया गया था। यह फैक्‍टरी स्वां के बिल्कुल छोर पर थी। आसपास के लोगों और पड़ोसियों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी। हादसे के शिकार हुए सभी लोग अन्‍य राज्‍यों के निवासी हैं। आग पर काबू पा लिया गया है व आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

घायलों को पहुंचाया जा रहा है

Blast at Firecrackers Factory in Una

प्रशासन व स्‍थानीय लोग भी घायलों की मदद को आगे आए व तुरंत अस्पताल पहुंचाया। छह कर्मियों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया, एक ईएसआई में है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजने की तैयारी है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में करीब 30 से 35 लोग काम कर रहे थे।

Blast at Firecrackers Factory in Una

अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्ट्री में आग भड़क गई। हादसे में अब तक छह महिला कामगारों की मौत की पुष्टि हुई है। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Also Read : Russian Army will Camp in Donetsk and Luhansk : रूस की सेना डोनेत्स्क और लुहांस्क में डालेगी डेरा, दुनिया में हलचल

Connect With Us : Twitter Facebook