Blast in Jammu and Kashmir
इंडिया न्यूज़, जम्मू:
Blast in Jammu and Kashmir श्रीनगर के राजबाग इलाके में आज अचानक से एक इमारत में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एक बारगी तो लोगों ने समझा कि आतंकी हमला हो गया। उसके बाद जब कोई हलचल न हुई तो स्थानीय लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो एक परिसर से धुआं निकलते दिखा। बाद में पता चला कि यह धमाका व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर रखे जनरेटर में हुआ था।
मिट्टी के तेल पर चल रहा था जनरेटर Blast in Jammu and Kashmir
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। फायर फाइटर ने आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान एक फायरकर्मी घायल हो गया है। डिवीजनल फायर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि केरोसिन के तेल पर चल रहे जनरेटर में आग लग गई और इसकी जद में आने से गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। व्यावसायिक इमारत में आग लगी है को बुझा दिया गया है। राहत बचाव में जुटे दमकल कर्मियों ने कहा कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ अभी यह नहीं कहा जा सकता लेकिन शुक्र है कि इसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
Blast in Jammu and Kashmir