इंडिया न्यूज, मुंबई :
Bollywood Actor Death हिंदी फिल्मों और टीवी के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया। फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर कहा कि आज सच में वह अनाथ हो गए।
एक दिन पहले ही साउथ इंडियन फिल्म जगत के पावर स्टार पुनीत राजकुमार का निधन हुआ था। हंसल के इस ट्वीट पर पूजा भटट्, रीमा कागती, निखिल आडवाणी और कुब्रा सैत सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया। अभिनेता यूसुफ हुसैन ने ‘विवाह’, ‘धूम 2’, ‘खोया खोया चांद’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘रोड टू संगम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
Read More :कन्नड सुपरस्टार Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से निधन
Bollywood Actor Death पढ़िए हंसल मेहता का कंपलीट पोस्ट
हंसल मेहता ने लिखा, मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और लेकिन फिर भी मैं अटक रहा था। मैं परेशानी में था। एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर लगभग खत्म होने को था। उसी वक्त वह (यूसुफ हुसैन) आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने मुझे चेक साइन करके दी और शाहिद पूरी हुई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे लिए एक पिता की तरह थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।
Bollywood Actor Death यूसुफ साहब मैं आपके दी इस नई जिंदगी का आभारी हूं : Hansal Mehta
हंसल मेहता ने आगे लिखा, आज वह (यूसुफ हुसैन) चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को विश्व सुंदरी और हर मर्द को सबसे हसीन नौजवान बोल सकें। आखिर में मैं क्या बोलूं, ‘लव यू लव यू लव यू’। यूसुफ साहब मैं आपके दी इस नई जिंदगी का आभारी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया हूं। अब मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी। मैं तरह आपको याद करने वाला हूं। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।
Also Read : Kannada Actor Shankar Rao Passes Away कन्नड़ एक्टर शंकर राव का निधन
Connect With Us : Twitter Facebook