Bollywood Actress Shilpa Shetty
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Actress Shilpa Shetty बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (bollywood actress shilpa shetty) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी (21 lakh fraud) का आरोप (Blame) है। एक व्यापारी ने कानूनी फर्म ‘मेसर्स वाई एंड ए लीगल’ के जरिये शिल्पा, उनकी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी पर लोन न चुकाने का केस दर्ज (case registered) करवाया है। इसके बाद कोर्ट ने तीनों के खिलाफ समन जारी किया है। मीडिया को Twitter से जानकारी प्राप्त हुई है।
अंधेरी की अदालत ने जारी किया समन, 28 फरवरी को पेशी
Twitter पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कारोबारी की शिकायत के बाद मुंबई स्थित अंधेरी की अदालत (Andheri court) ने शिल्पा व उनके परिवार वालों के खिलाफ समन जारी (issued summons) किया है। तीनों को 28 फरवरी को अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिस कारोबारी ने शिकायत की है वह एक आटोमोबाइल एजेंसी का मालिक है।
Also Read : Shilpa Shetty Spotted At Juhu
दिवंगत पिता ने 2015 में 21 लाख रुपए उधार लिए, परिवार ने नहीं चुकाए : शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता का दावा है कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी (Surendra Shetty) ने उधार 21 लाख रुपए लिए थे। उन्हें जनवरी 2017 तक ब्याज समेत पूरा पैसा लौटाना था, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। कारोबारी का यह भी दावा है कि शिल्पा, उनकी बहन शमिता और मां सुनंदा भी कर्ज नहीं चुका सकीं। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शेट्टी (Surendra Shetty) ने व्यापारी से 2015 में प्रति वर्ष 18 फीसदी ब्याज पर 21 लाख रुपए उधार लिए थे।
सुरेंद्र शेट्टी ने परिवार को दी थी जानकारी, परिवार का कर्ज चुकाने से इनकार
जानकारी के मुताबिक आटोमोबाइल एजेंसी के मालिक का यह भी दावा है कि शिल्पा शेट्टी के पिता ने शिल्पा, शमिता व पत्नी सुनंदा को कर्ज की बात बताई थी। इस बीच सुरेंद्र शेट्टी का 11 अक्टूबर 2016 को जब निधन हो गया तो मां के साथ ही बेटियों ने भी कर्ज चुकाने से मना कर दिया। (Bollywood Shilpa Shetty)
Read More: Mouni Roy Confirm Wedding With Suraj Nambiar एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड के साथ गुरुवार को लेंगी सात फेरे
Connect With Us : Twitter Facebook