इंडिया न्यूज़, मुंबई
Bollywood Drugs Connection बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट की जांच छोटी मछली से बड़ी मछली तक पहुंच चुकी है। जिस तरह परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि अभी कहानी खत्म नहीं हुई है, पिक्चर अभी बाकी है। क्योंकि इसमें कई और अध्याय जुड़ने के आसार हैं। आज हम आपको बताएंगे उस किरदार के बारे में जो एनसीबी के सामने ड्रगवुड का हर वो राज खोलेगा जो अभी तक पर्दे में था।
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग जाल का धागा खुलना शुरू हुआ तो बात केजे से केजे तक पहुंच गई। केजे यानी दो किरदार पहला करण जौहर और दूसरा करमजीत सिंह। ये जो दूसरा किरदार है यानी करमजीत सिंह ये ड्रगवुड की लंका को जलाने वाली कड़ी है। करमजीत सिंह आनंद जो ड्रग पैडलर है जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। करमजीत पर आरोप है कि वो रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स गैंग से जुड़ा था। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार करमजीत सिंह ने एनसीबी को बताया है कि उसने सारा अली खान के घर दो बार ड्रग्स कुरियर के जरिए पार्सल भिजवाया। जबकि श्रद्धा कपूर ने 4 बार अपनी गाड़ी में ही करमजीत से ड्रग्स लिया। जिसके बाद एनसीबी ने सारा और श्रद्धा को समन किया था।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि करमजीत ने एनसीबी को 50 लोगों के नाम बताए हैं जो इस ड्रग गैंग का हिस्सा हैं। ऐसे में बॉलीवुड में खलबली मचना लाजमी है। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे जुड़ी ड्रग्स चेन की कड़िया और कैसे करमजीत एनसीबी के हत्थे चढ़ा।
एनसीबी ने पहले दो ड्रग पैडलर को पकड़ा। करण अरोड़ा, अब्बास लखानी। इन दोनों ने जैद विलात्रा और बासित परिहार का नाम लिया। जिसके बाद बासित ने पूछताछ में तीन नाम लिए। शौविक च्रकवर्ती, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा। शौविक ने पूछताछ में सूर्यदीप का नाम बताया और दीपेश ने कैजान इब्राहिम का और फिर जब कैजान से पूछताछ हुई तो करमजीत सिंह आनंद का नाम आया और साथ ही अनुज केशवानी और अंकुर अरेंजा का और फिर अनुज से पूछताछ में दो पैडलर ड्वैन और क्रिस कोस्टा का नाम सामने आया।
एनसीबी ने पूछताछ के बाद दीपिका, सारा और श्रद्धा समेत 7 लोगों के फोन जब्त किए। जिसकी मदद से एनसीबी डेटा की जांच कर उन पचास लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी जिनके नाम का जिक्र करमजीत ने पूछताछ में किया है।
Also Read : Maharashtra Crime : Rave Party case में बॉलीवुड स्टार के बेटे से पूछताछ
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…