विवेक अग्निहोत्री ने अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में बात-चीत के दौरान उनका मजाक उड़ाया है। दी कश्मीर फाइलस के फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अयान अपनी फिल्म का नाम भी नहीं बोल पाते हैं। साथ ही विवेक ने फिल्ममेकर करण जौहर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए LGBTQ कम्यूनिटी का मजाक बनाते रहते हैं।
विवेक ने करण जौहर पर तंज कसते हुए कहा कि करण जौहर LGBTQ कम्युनिटी के बारे में बात करते हैं,लेकिन वह खुद इसका मजाक अपनी फिल्मों में उड़ाते हैं।मु झे समझ नहीं आता कि करण की फिल्में अक्सर LGBTQ कम्युनिटी का मजाक क्यों उड़ाती हैं और इन सब के बाद वो एक्टिविज्म के बारे में बात कैसे कर लेते है।
विवेक ने मीडिया के इंटरव्यू में कहा क्या वो लोग ‘ब्रह्मास्त्र’ का मतलब भी जानते हैं? और फिर वह अस्त्र वर्स की बात करते हैं वो क्या है? इसके बाद आप ऐसे डायरेक्टर को फिल्म दे देते हैं जिसे ब्रह्मास्त्र ठीक से बोलना तक नहीं आता। वो एक बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं। मुझे उनकी वेक अप सिड और दूसरी कई फिल्में काफी पसंद हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने इस बार भी एक अच्छी फिल्म बनाई होगी। मैं अयान के लिए एक मां की तरह चिंतित हूं। मैं बेहद निराश हूं।”
विवेक अग्निहोत्री की आखिरी रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कमाई में छप्पर फाड़ दिए थे। इस फिल्म में अनुपम खेर,मिथुन चक्रवर्ती,दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोलस में देखे गए थे।इस साल के शुरुआत में अग्निहोत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘द दिल्ली फाइल्स’ की अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म 1984 के सिख दंगों पर आधारित होने वाली है।
ये भी पढ़े– Papaya Seeds: व्यर्थ लगने वाले पपीते के बीज झट से कर सकते है, दूर इन समस्याओ को दूर।
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के देखते हुए प्राथमिक कक्षाएं…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के भूपेश बघेल के द्वारा…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ 1 के…