Bollywood News: शुक्रवार देर रात रणवीर शौरी के पिता और मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी को निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर दी। इतना ही नहीं अपने पिता केडी शौरी के देहांत को लेकर रणवीर शौरी ने एक इमोशनल पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
रणवीर शौरी के पिता केडी शौरी का देहांत
केडी शौरी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक था। इस बीच केडी के निधन से हिंदी सिनेमा जगत को भारी नुकसान हुआ है। पिता के निधन पर रणवीर शौरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है रणवीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पिता की एक तस्वीर शेयर की है इस इमोशनल पोस्ट के साथ रणवीर ने लिखा है कि-मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए हैं. मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्त्रोत खो दिया है। इस तरह से पिता का साया सिर से उठने के बाद रणवीर शौरी भावुक हो उठे हैं रणवीर शौरी की इस पोस्ट पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां केडी शौरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।
केडी शौरी इन फिल्मों के लिए किए जाएंगे याद
1970 से लेकर 80 के दशक तक कई सारी फिल्में इस लिस्ट में शामिल है-
1.उम्र कैद
2.जिंदा दिल
3.बदनाम
4.महा-युद्ध
5.बे-रेहम
ये भी पढ़े– Health Tips: लहसुन को खाएं शहद में डुबोकर, वजन कम होने के साथ ये समस्याएं भी होंगी दूर