इन दिनो बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘What The Hell Navya’ में दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में जया ने नव्या को कहा कि अगर वो (नव्या) बिना शादी के मां बन जाएंगी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी इसके अलावा जया ने अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की जया ने बताया कि अमिताभ ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ ने शादी से पहले उनसे कहा था कि उन्हें 9 -5 काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए।
नव्या ने जया से पूछा कि अमिताभ ने उन्हें प्रपोज कैसे किया? इस पर जया बच्चन ने कहा की मैं कोलकाता में शूट कर रही थी और हमने डिसाइड किया कि हम एक हॉलिडे पर जाएंगे अगर हमने एक हिट फिल्म दी तो, हामरी फिल्म जंजीर हिट रही मैं शूटिंग कर रही थी नाना ने कॉल किया और कहा एक परेशानी है मेरे पेरेंट्स कह रहे हैं कि आप जया के साथ हॉलिडे पर नहीं जा सकते अगर उनके साथ हॉलिडे पर जाना चाहते हैं तो आपको उनसे शादी करनी पड़ेगी तो उन्होंने मुझसे पूछा आपने क्या सोचा है? तो मैंने कहा कि हम अक्टूबर में शादी करना चाहते थे तो ठीक अब हम जून में शादी कर लेते हैं हमने डिसाइड किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरा कुछ काम कम हो जाता।
आगे जया ने कहा अमिताभ ने शादी से पहल मुझसे कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9-5 की नौकरी करें उन्होंने कहा था आप प्लीज काम करों, आपको काम करना चाहिए पर हर दिन नहीं आप अपने प्रोजेक्ट्स खुद चुनिए, सही लोगों के साथ काम करिए इस पर मैंने कहा ठीक है।
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसे पर अलग-अलग देशों ने जताया दुःख
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…