आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपना अधिकतर समय बेटी राहा कपूर के साथ बिता रहे हैं आलिया ने बीते 6 नवंबर को बेटी राहा को जन्म दिया था। अब पूरा परिवार आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना चाहता है करीना कपूर भी नन्ही राहा से मिलने और उन्हें अपनी गोद में उठाने के लिए बेताब हैं और करीना के बेटे तैमूर अली खान भी अब छोटी बहन राहा से मिलने के लिए एकदम बेसबर है।
बहन राहा को देखने के लिए बेसबर हैं तैमूर
कपूर परिवार के एक करीबी के आधार पर खबर है कि तैमूर अली खान अपनी छोटी बहन राहा से मिलने के लिए बहुत बेताब हैं जिस दिन करीना ने बेटे तैमूर को राहा के जन्म के बारे में बताया है, तब से वह अपनी छोटी बहन से मिलने के लिए बेताब हैं वह अपनी बहन को देखने और उसे अपनी गोद में खिलाना चाहते हैं।
किस दिन राहा से मिलेगा कपूर परिवार?
अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य आलिया और रणबीर की बेटी राहा से नहीं मिला है, पूरा परिवार राहा के फर्स्ट मंथ बर्थडे यानी 6 दिसंबर को गेट-टुगेदर करने वाला है इस दौरान पूरा परिवार राहा से मिलेगा और इस दिन का तैमूर अली खान भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.