ऋतिक रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था ये उस साल की सबसे बड़ी हिट मूवी साबित हुई थी और ऋतिक रातोंरात स्टार बन गए थे, लेकिन इस फिल्म की सक्सेस ने उनकी लाइफ पर बहुत भारी असर पड़ा था इस मूवी की रिलीज के कुछ दिनों बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था।
राकेश रोशन पर चली थीं गोलियां
ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है को पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था रिलीज के बाद ये फिल्म सुपरहिट हो गई और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई हुई इसके बाद राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड की नजरों में चढ़ गए और उनसे पैसों की डिमांड करने लगे लेकिन राकेश रोशन मना कर दिया तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं थी।
फोन पर दी घटना की खबर
ऋतिक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में बात की उन्होंने बताया कि वह पिता राकेश रोशन पर अटैक के बाद बॉलीवुड को हमेशा से छोड़ देने का मन बना चुके थे ऋतिक रोशन ने बताया, ‘मैं जिम में वर्क आउट कर रहा था तभी उन्होंने कॉल करके पूछा कि मैं कहां हूं वह बहुत डरे हुए थे उन्होंने मुझे बाहर निकलने से मना किया उसके बाद उन्होंने बताया कि दो लोगों ने मुझे गोली मारी है मुझे गोली लगी है।