एंटरटेनमेंट जगत के दो दिग्गजों को एक फ्रेम में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर ने भी ऐसी ही एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पहली तस्वीर में रजनीकांत और रहमान एक सोफे पर बैठे हुए कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं

दूसरी फोटो में ऐश्वर्या दोनों स्टार्स के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, फोटो शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब दो अमेजिंग पर्सन मिलते हैं और तुम्हारे वहां होने की वजह बनती है आप धन्य हैं, और निश्चित रूप से वे सबसे अच्छे हैं.ए आर रहमान सर, अप्पा रजनीकांत।

फैंस तस्वीरों पर बरसाया प्यार

जैसे ही ऐश्वर्या ने दोनो दिग्गजों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं वैसे ही  उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में प्यार जताया जहां एक फैन ने लिखा, ‘दैट स्माइल लीजेंड्स’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हमारे मनोरंजन की दुनिया के दिग्गज।

ए.आर.रहमान ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए बोर्ड पर आए हैं फिल्म में रजनीकांत स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे  ऐश्वर्या आर द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सलाम में विष्णु विशाल लीड रोल में हैं इसके अलावा ऐश्वर्या ‘ओह साथी चल’ के साथ बॉलीवुड में डायरेक्शन में डेब्यू करने वाली हैं।