Celebs Reaction On Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें, सपा के संस्थापक का पिछले कईं दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्ताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन आज यानी 10 अक्टूबर की सुबह नेताजी ने अंतिम सांस ली। बता दें, मुलायम सिंह यादव के निधन से ना सिर्फ जनता में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दे रहें हैं।
अनुपम खेर की आंखें हुईं नम
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुख हुआ, उनसे अलग-अलग आयोजनो में मुलाकात हुई थी। हमेशा खुश-मिजाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
राज बब्बर ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उम्मीद की डोर टूट गई, मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे। समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया। राहें जुदा हुईं लेकिन परस्पर सम्मान कभी नहीं घटा। वजह थी उनकी सादगी, जिसने कभी किसी में प्रतिद्वंदी नहीं देखा। मिट्टी की खुशबु समेटे जीवन पर्यंत संघर्ष के पर्याय रहे नेताजी। श्रद्धांजलि।”
उर्मिला मातोंडकर ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी ट्वीट पर लिखा, “समाजवाद को जमीन पर साकार करने वाले, वंचित और पिछड़ों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले मुलायम सिंह जी केवल एक नेता नहीं बल्कि विचारधारा थे। विनम्र श्रद्धांजलि।”
मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बन चुकी है फिल्म
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की जिंदगी पर ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ नाम से एक फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में मुलायम सिंह की शुरुआती जीवन से लेकर राजनीतिक करियर तक बारीकी से दिखाया गया है।