इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Bollywood Drugs Connection मुंबई में समुद्र के बीच रेव पार्टी के खुलासे में एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर चर्चा हर तरफ शुरू हो गई है। यह चर्चा पहली बार नहीं हो रही। मुंबई में या फिर इसके आसपास जब भी कोई इस तरह की धरपकड़ होती है तो बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ ही जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दशकों पहले मुंबई में जहां बॉलीवुड के नाम से सिने स्टार एकत्रित हुए और एक बड़ी इंडस्ट्री में यह बदल गया। वहीं एक अन्य इंडस्ट्री शुरू हो गई। जो अवैध थी, इसे माफिया लोगों ने संभाला और खूब मुनाफा कमाया। यह थी मुंबई में ड्रग इंडस्ट्री। यह कहानी दरअसल, करीमलाला, हाजी मस्तान जैसे सरगनाओं से शुरू हुई, जिसमें बाद में दाऊद इब्राहिम से लेकर छोटा राजन तक कई और डॉन के नाम जुड़ते गए. अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन को समझने के लिए 30 या 40 के दशक में जाना पड़ेगा।
करीम लाला कपड़े के बिजनेस के लिए अफगानिस्तान से मुंबई आया था। यहां उसकी दोस्ती झुम्मा खान घासवाला नाम के शख्स से हो गई, आपको बता दें कि झुम्मा घासवाला भी करीमलाला की तरह ही पठान था लेकिन झुम्मन घासवाला का एक परिचय और भी था वो यह कि वह और उसका बेटा उन दिनों मुंबई के सबसे बड़े ड्रग तस्कर थे। बाप-बेटे ने बाद में अपने इस बिजनेस में करीमलाला को भी पार्टनर बना लिया।
कुछ महीनों बाद करीमलाला ने ड्रग्स का खुद का बिजनेस शुरू कर दिया और इससे कमाई रकम से लेमिंगटन रोड पर एक गेस्ट हाउस खरीद लिया। इस गेस्ट हाउस में बैठकर करीमलाला ने सिर्फ ड्रग्स का ही नहीं, मटके का भी बिजनेस शुरू कर दिया। बाद में हाजी मस्तान भी उतना ही बड़ा तस्कर बन गया. दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स कारोबार से वाकिफ लोग बताते हैं कि उसने ड्रग के धंधे में करोड़ों नहीं, अरबों रुपए की कमाई सिर्फ तीन लोगों की वजह से की और ये तीन नाम हैं, खालिद पहलवान, मवद खान और विक्की गोस्वामी।
विक्की गोस्वामी बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का पति है। ड्रग माफिया के साथ विक्की गोस्वामी के रिश्ते काफी गहरे हैं। जहां तक विक्की की बात है तो उसके रिश्ते छोटा राजन और दाउद इब्राहिम के साथ ही रहे हैं।
अभिनेत्री किम के पति अली पंजानी का भी ड्रग रैकेट में नाम
सितंबर 2019 में एक ड्रग केस की व्यापक जांच में दो पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्रियों के पतियों की संलिप्तता भी सामने आई थी। जिन पर केन्या से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप लगा था। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की जिला अदालत में 25 जुलाई, 2019 को डीईए द्वारा दायर जांच रिपोर्ट में डी-कंपनी के सहयोगी व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी और अभिनेत्री किम शर्मा के पूर्व पति अली पंजानी के नाम का उल्लेख था।
कई देशों में फैला हुआ है दाउद का ड्रग नेटवर्क
ड्रग तस्करी में सबसे बड़ा नाम दाउद इब्राहिम का है। उसका ड्रग का कारोबार भारत सहित पूरी दुनिया में तेजी से फैलता गया और अभी भी रुका नहीं है। मुंबई पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, दाउद का ड्रग्स नेटवर्क पूरे एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है।
अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भारत, बांग्लादेश, थाईलैंड और लाओस में ड्रग्स बनता या जमा होता है। इसे समुद्री रास्ते के जरिए भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से दुबई पहुंचाया जाता है। दुबई महज एक ट्रांजिट प्वाइंट है और कड़े कानून होने के चलते वहां ड्रग्स नहीं खपाया जाता। दुबई से ड्रग्स अफ्रीकी देशो जैसे केन्या, तंजानिया, मोजाम्बिक, नाइजीरिया जैसे देशो में भेजा जाता है।
(Bollywood Drugs Connection)
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…