दिल्ली से सटे गुरुग्राम बार्डर के पास होटल लीला में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह 11:06 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत होटल को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद।
इसके साथ ही मौके पर डीसीपी पूर्वी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद हैं। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम के लैंड लाइन नंबर पर फोन कर होटल लीला में बम होने की बात कही और फोन काट दिया। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।
पुलिस को किसी की शरारत का शक।
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि पूरे होटल को खाली करा लिया गया है। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की मदद से बम की तलाश कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला किसी के द्वारा शरारत करने का लग रहा है।
ये भी पढ़े– Gyanvapi Case: वाराणसी कोर्ट के फैसले ना खुश महबूबा मुफ्ती, कहा- कोर्ट का फैसला दंगा भड़काने वाला है।