इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Bomb Blast In Gosainganj PS of Ayodhya राम नगरी अयोध्या के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में आज एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विस्फोट हो गया। श्रीमदभागवत भंडारे के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने देशी बम फेंका जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस घायलों को पहले सीएचसी मयाबाजार ले गई। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्स्कों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। चार घायलों में एक का लखनऊ ट्रामा सेंटर व एक का जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आयोजक व गांव के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार वारदात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव की है। सीओ सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने भी मौके पर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राम भवन प्रजापति के यहां भंडारा था और इस दौरान बाराबंकी जनपद की एक नामी नौटंकी का प्रोग्राम था। कल देर रात नौटंकी शुरू होने के बाद शराब पिए कुछ अराजक तत्व आए और उन्होंने हंगाम शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हुई, जिसमें चार-पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पर लोकल पुलिस पहुंची। पुलिस मामले को शांत करवाने के बाद जैसे ही आगे बढ़ी, किसी ने दर्शकों के बीच देशी बम फेंक दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए।
Also Read :Pakistan Stunned by Bomb Blast Again बलूचिस्तान में दोहरे बम धमाके की जद में आने से चार की मौत
बम धमाके में घायल हुए लोगों में सोनबरसा निवासी बाबूराम, रजपलिया का मंगल निषाद, श्याम नारायण सिंह टंडौली व सूरज सैनी शामिल हैं। मंगल और सूरज और श्याम नारायण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। मंगल निषाद की हालत गम्भीर है जिसके चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। सूरज सैनी जिला अस्पताल में ही है। श्याम नरायण व बाबूराम को घर भेज दिया गया है।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…