India News(इंडिया न्यूज), Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है ये फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इंडिगो 6E2211- दिल्ली से वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान को रोक दिया गया और यात्रियों को जल्दबाजी में उतारा गया।

दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में बम की धमकी

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आज सुबह 5.35 बजे दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मैके पहुंची, हालांकि अभी तक कुछ भी संवेदनशील नहीं मिला। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से उतारा गया। फ्लाइट की जांच की जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

Russia-Ukraine War: स्पेन की मदद से रूस के छक्के छुड़ाएगा यूक्रेन! संघर्ष के बीच जेलेंस्की ने किया रक्षा समझौता-Indianews

यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

बता दें कि, जिस तेजी से यात्रियों को विमान से बाहर निकलने के लिए कहा गया और विमान में लगातार अलार्म या सायरन की आवाज आ रही थी। इस पूरे मामले में सीआईएसएफ का कहना है कि उन्हें बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। साफ है कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल, एक वीडियो सामने आया जिसमें यात्रियों को विमान से तेजी से बाहर निकाला जा रहा था। इसे देखकर समझा जा सकता है कि विमान में कोई अनहोनी घटना होने की आशंका थी।

Sri Lanka: गुजरात में गिरफ्तार चारों ISIS संदिग्धों को लेकर श्रीलंकाई सरकार ने साफ किया अपना रूख, जानें क्या कहा-Indianews