India News (इंडिया न्यूज), Bomb threat call: दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षा एजेंसियां स्पाइसजेट विमान की तलाशी ले रही हैं, क्योंकि कंपनी को एक फोन कॉल आया था जिसमें उन्हें विमान के अंदर बम रखे होने की सूचना दी गई थी। दरभंगा-दिल्ली फ्लाइट शाम 6 बजे सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय राजधानी में उतर गई।

पुलिस ने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो यह कॉल फर्जी कॉल निकली। हालांकि, पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, “आज आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी के बारे में कॉल मिली, जो आईजीआई पर उतरने ही वाला था। जांच के दौरान कॉल फर्जी पाई गई. हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

आपको बता दें कि यह कॉल ऐसे समय में आई है जब राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी कर रही है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुबह की उड़ानों में भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-