इंडिया न्यूज, मुंबई :
Bomb threat to Mumbai before 26/11 anniversary : देश की आर्थिक राजधानी को बम से दहलाने की धमकी दी गई है। यह धमकी 26/11 आतंकी हमले की बरसी से 13 दिन पहले दी गई है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को किसी ने फोन किया।
फोन करने वाले ने पूरे शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिससे हड़कंप मच गया। धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस ज्याना चौकन्नी हो गई है और शहर में सब जगह सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं खासतौर पर सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बंदोबस्त ज्यादा कड़े कर दिए हैं। रेलवे ने भी सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने कॉल आने की जानकारी खुद दी। कमिश्नर कैसर खालिद ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना बांद्रा आरपीएस को फोन पर मिली है। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं फोन करने वालों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी सहयोगी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। मामले पर से पर्दा उठाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
मुंबई में 13 साल पहले आतंकी हमला हुआ था। मुंबई में 2008 में 25 नवंबर को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। वही आतंकी हमले की तारीख नजर आ रही है। जिसके चलते हर तरफ सतर्कता का माहौल है। इस सतर्कता के दौरान बम धमाकों की धमकी मिलने को पुलिस पूरी गंभीरता से ले रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
मुंबई में बम धमाके की धमकी से दो दिन पहले हरियाणा के अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को लश्कर-ए-ताइबा का सदस्य बताया है। सिरफिरे ने अंबाला रेलवे डीआरएम को बम धमाका करने की धमकी दी है।
इससे पहले मेरठ और अन्य 9 रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पत्र में भी किसी शरारती तत्व ने लश्कर-ए-ताइबा की तरफ से धमकी दी है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…