India News (इंडिया न्यूज़), Parliament, दिल्ली: मणिपुर की हिंसा पर दूसरे दिन संसद में हंगामा जारी है। हंगामा की वजह से लोकसभा की कार्रवाई दोपहर 12 बजे (Parliament) तक स्थगित कर दी गई। मणिपुर की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर है और स्थिति को समझते हुए, पीएम ने खुद कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। हम संसद में मणिपुर में चर्चा करना चाहते है। मैंने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था और यहां भी कह रहा हूं की हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है।

रक्षा मंत्री ने कहा, “लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक रूप से यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर चर्चा ही न हो सके। मैं स्पष्ट रूप से आरोप लगा रहा हूं कि यह विपक्ष मणिपुर को लेकर उतना गंभीर नहीं है जितना होना चाहिए।” वही मणिपुर पर चर्चा को लेकर राज्यसभा में भी भारी हंगाम हुआ। हंगामा को देखते हुए राज्यसभा की कार्रवाई दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़े-