India News (इंडिया न्यूज़), BPSC 69th CCE Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 69वीं संयुक्त प्रतियोगी के साथ ही अन्य परीक्षाओं के माध्यम से भरी जाने वाली सिटों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी आयोग ने सोमवार को दिया है। आयोग की तरफ से सोमवार को कहा गया कि BPSC 69th Integrated CCE के लिए 33 रिक्त पद और मिले हैं। वहीं, नए पदों की संख्या 42 बढ़ी, लेकिन इनमें से 9 पद आरक्षित हैं।