India News (इंडिया न्यूज़), BPSC 69th CCE Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 69वीं संयुक्त प्रतियोगी के साथ ही अन्य परीक्षाओं के माध्यम से भरी जाने वाली सिटों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी आयोग ने सोमवार को दिया है। आयोग की तरफ से सोमवार को कहा गया कि BPSC 69th Integrated CCE के लिए 33 रिक्त पद और मिले हैं। वहीं, नए पदों की संख्या 42 बढ़ी, लेकिन इनमें से 9 पद आरक्षित हैं।

33 नई वेकन्सी  को जोड़ी गई

बता दें कि, मूल रूप से, बीपीएससी ने परीक्षा के लिए 379 रिक्तियों की जानकारी दिया था। हालांकि बाद में 63 और रिक्तियों के शामिल हो जाने के बाद जुलाई में यह संख्या 442 तक हो गई थी। अब इसमें 33 नई वेकन्सी  को जोड़ दी गई हैं। इस तरह कुल रिक्तियों की संख्या 475 हो गई है। आयोग द्वारा अपने हालिया नोटिस में कहा गया कि, 27 जून के बीपीएससी नोटिस की अन्य शर्तें अपरिवर्तित हैं।

69वें इंटीग्रेटेड सीसीई में नेगेटिव मार्किंग रहेगी

इसमें कहा गया कि, 69वें इंटीग्रेटेड सीसीई में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों में चार विकल्प दिये रहेेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंको को काट लिए जाएंगे। बीपीएससी 69वीं इंटीग्रेटेड सीसीई के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू की गई थी और इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गई।

ये भी पढ़ें-  Nepal: 26 लाख नेपाली रुपये ले जाने के मामले में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- नहीं दिखा सका उचित दस्तावेज