India News (इंडिया न्यूज), BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में नौकरी का इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए सुनहर मौका। एसआई उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत अवर निरीक्षक मद्य निषेध और पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है। आयोग द्वारा बुधवार यानी, 1 नवंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.03/2023) के अनुसार प्रोहिबिशन एसआई के 63 पदों और पुलिस एसआई के 1 पद समेत कुल 64 पदों पर भर्ती की होनी है।
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 04 नवंबर 2023 से शुरू की जाएगी। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2023 तक है।
पदों का विवरण
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों पदों का विवरण आप यहां से देख सकते हैं-
- सब इंस्पेक्टर निषेध- 63 पद
- पुलिस सब इंस्पेक्टर विजिलेंस- 01 पद
आवेदन शुल्क
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है। बिहार के एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।
आयु- सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War Prediction: इजरायल-हमास में होगी भीषण युद्ध, 450 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
- Rajasthan Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, सामने आए 58 नाम